गर्दन का कालापन दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें हल्दी

How To Use Turmeric For Dark Neck: गर्दन का कालापन दूर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। जानें प्रयोग के 4 तरीके -
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्दन का कालापन दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें हल्दी

How To Use Turmeric For Dark Neck In Hindi: गर्दन का कालापन यानी डार्क नेक की समस्या का सामना कई लोगों को करना पड़ता है। गर्दन की त्वचा की ठीक ढंग से सफाई न करना, तेज धूप के संपर्क में आना, टैनिंग, एलर्जी, मोटापा या इंसुलिन रेजिस्टेंस इस समस्या के कुछ आम कारण हैं। गर्दन की त्वचा काली होने की वजह से आपकी खूबसूरती प्रभावित हो सकती है। इसकी वजह से कई बार लोगों को शर्मिंदगी भी महसूस करनी पड़ती है। ऐसे में अधिकतर लोग गर्दन का कालापन दूर करने के लिए महंगी क्रीम और ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन फिर भी कुछ खास फायदा देखने को नहीं मिलता है। लेकिन आप चाहें हल्दी की मदद से भी गर्दन के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं। हल्दी में मौजूद गुण गर्दन पर मौजूद गंदगी को साफ करने और त्वचा के कालेपन की समस्या दूर करने में बहुत उपयोगी होते हैं। त्वचा की रंगत सुधारने और त्वचा में निखार लाने के लिए भी हल्दी बहुत प्रभावी है। तो चलिए, जानते हैं गर्दन का कालापन दूर करने के लिए हल्दी का उपयोग किन-किन तरीकों से किया जा सकता है-

हल्दी से गर्दन का कालापन कैसे दूर करें - How To Use Turmeric To Get Rid Of Dark Neck In Hindi

हल्दी और दही 

गर्दन का कालापन दूर करने के लिए हल्दी और दही का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप 2 चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालें। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं और सूखने दें। 20 मिनट बाद सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए इसे साफ कर लें। फिर पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें।

हल्दी और दही

हल्दी और दही, दोनों त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आप चाहें तो गर्दन का कालापन हटाने के लिए इन दोनों का इस्तेमाल सकते हैं। हल्दी त्वचा को चमकदार बनाती है। वहीं, दही में मौजूद तत्व त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं और त्वचा की रंगत सुधारते हैं। इसके लिए 2 बड़े चम्मच दही में चुटकीभर हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपनी गर्दन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद पानी से धो दें।

Turmeric-Uses-For-Dark-Neck

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर इन 4 तरीकों से लगाएं दूध और हल्दी, मिलेगा गोल्डन ग्लो

हल्दी और नींबू 

हल्दी और नींबू का पैक गर्दन के कालेपन से छुटकारा दिलाने में कारगर हो सकता है। नींबू में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड होते हैं, जो त्वचा की रंगत साफ करने में मदद करते हैं। वहीं, हल्दी त्वचा में निखार लाने के लिए अच्छी मानी जाती है। इसके लिए आप नींबू के रस में चुटकीभर हल्दी डालकर मिक्स कर लें। अब इसे गर्दन पर लगाएं और नींबू के छिलके से रगड़ें। 5-10 मिनट बाद पानी से धो लें। सप्ताह में 2-3 बार प्रयोग करने से आपको काफी फर्क दिखने लगेगा।

हल्दी और बेसन 

गर्दन का कालापन दूर करने के लिए आप हल्दी और बेसन का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में दो चम्मच बेसन लें। इसमें चुटकीभर हल्दी और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं। इसे अपनी गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से धो लें। इससे डेड स्किन साफ होगी और त्वचा की रंगत में भी सुधार होगा।

इसे भी पढ़ें: हल्दी से चेहरे के मुंहासे कैसे हटाएं? जानें 3 तरीके और पाएं साफ-निखरी त्वचा

गर्दन का कालापन दूर करने के लिए आप इन 4 तरीकों से हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं। हल्दी त्वचा का कालापन दूर करने और त्वचा में निखार लाने में काफी प्रभावी है। हालांकि, अगर आपको कोई समस्या या एलर्जी है, तो प्रयोग करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

Read Next

बालों पर इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें गुलाब की पंखुड़ियां, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद

Disclaimer