Hepatitis B Vaccine if not Given at Birth: जैसे ही शिशु का जन्म होता है, उसका वैक्सीनेशन शुरू हो जाता है, जिसमें हेपेटाइटिस B, बीसीजी (BCG) और ओरल पोलियो वैक्सीन (OPV) दिए जाते हैं। ये वैक्सीन शिशु के जन्म के 24 घंटे के भीतर लगवाने चाहिए। इसमें हेपेटाइटिस B का वैक्सीन लिवर को नुकसान पहुंचाने वाले संक्रमण से बचाता है। अगर मां को लिवर से जुड़ी बीमारी है या फिर हेपेटाइटिस B की समस्या है, तो शिशु को यह वैक्सीन लगवाना और भी जरूरी हो जाता है। अगर किसी वजह से शिशु को यह वैक्सीन न लग पाए, तो पैरेंट्स को क्या करना चाहिए और यह वैक्सीन इतना महत्वपूर्ण क्यों है, जानने के लिए हमने नई दिल्ली के क्लाउडनाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के बालरोग विशेषज्ञ और नियोनेटोलॉजिस्ट कंसल्टेंट डॉ. अभिषेक चोपड़ा (Dr Abhishek Chopra, Consultant Pediatrician and Neonatologist at Cloudnine Group of Hospitals, New Delhi Punjabi Bagh) से बात की और उन्होंने वैक्सीन से जुड़े महत्व को भी बताया।
शिशु को हेपेटाइटिस B वैक्सीन लगाना क्यों जरूरी है? - Why is Hepatitis B Important to Newborns?
इस बारे में डॉ. अभिषेक चोपड़ा कहते हैं, “हेपेटाइटिस B बहुत ही गंभीर वायरल इंफेक्शन है, जो लिवर को नुकसान पहुंचाता है। अगर समय रहते इलाज न किया जाए, तो यह क्रॉनिक लिवर की बीमारी, लिवर फेल्योर या लिवर कैंसर तक का कारण भी बन सकता है। इसलिए शिशु को जन्म के तुरंत बाद यह वैक्सीन लगाना चाहिए, ताकि वह इस संक्रमण से बचा रह सके। शिशु में शुरुआती महीनों में इम्युनिटी बहुत कमजोर होती है, तो ऐसे में उसकी हेपेटाइटिस बी के वायरस से लड़ने की क्षमता नहीं होती। इसलिए यह वैक्सीन शिशु के लिए सुरक्षित और बहुत प्रभावी माना जाता है।“
इसे भी पढ़ें: क्या पानी पूरी या गोलगप्पे खाने से हेपेटाइटिस का जोखिम बढ़ता है? एक्सपर्ट से जानें जरूरी सावधानियां
टॉप स्टोरीज़
अगर शिशु को 24 घंटे में हेपेटाइटिस B का वैक्सीन न लगे, तो क्या करें? - What if Hepatitis B is not Given at Birth?
डॉ. अभिषेक चोपड़ा कहते हैं कि वैसे तो हेपेटाइटिस B वैक्सीन शिशु को 24 घंटे के अंदर ही लगवाना चाहिए। अगर मां को हेपेटाइटिस बी का संक्रमण है, तो पैरेंट्स और डॉक्टर को इसमें कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए।
अगर शिशु का जन्म समय से पहले हो गया, वैक्सीन अस्पताल में उपलब्ध नहीं है, या किसी अन्य मेडिकल कारणों के चलते वैक्सीन 24 घंटे के भीतर नहीं लग पाई, तो पैरेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है।
डॉ. अभिषेक सलाह देते हैं कि शिशु को जल्द से जल्द बालरोग विशेषज्ञ या नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर लेकर जाएं और उसे टीका लगवाएं। हालांकि देरी से वैक्सीन लगने पर इसका प्रभाव थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन यह वैक्सीन पूरी तरह से शिशु के लिए बेअसर नहीं होती।
हेपेटाइटिस B वैक्सीन शिशु को कब तक लगवा सकते हैं? - When Can a Child Get Hepatitis B Vaccine?
डॉ. अभिषेक कहते हैं, “अगर शिशु को 24 घंटे में वैक्सीन नहीं लग पाई है, तो उसे जितनी जल्दी हो सके, वैक्सीन लगवा दें। मैं सभी को सलाह देता हूं कि ऐसे केस में आप शिशु को 7 दिन के अंदर वैक्सीन लगवा दें। वैसे, अगर 7 दिन भी निकल जाए, तो भी हेपेटाइटिस का वैक्सीन लगवाया जा सकता है। बस कुछ बातों का ध्यान रखें।”
- यदि मां Hepatitis B positive है, तो वैक्सीन के साथ-साथ HBIG (Hepatitis B Immunoglobulin) भी 12 से 24 घंटे के भीतर देना बहुत जरूरी होता है।
- अगर मां Hepatitis B negative है, तब केवल वैक्सीन से भी सुरक्षा मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: ABC of Hepatitis: इंडिया में तेजी से बढ़ रहे हैं हेपेटाइटिस बी और सी के मामले, जानें इसके पीछे के कारण
वैक्सीन को लेकर नए पैरेंट्स के लिए खास सलाह - Vaccination Advice for New Parents
डॉ. अभिषेक चोपड़ा कहते हैं, “शिशु के जन्म के बाद पैरेंट्स को वैक्सीनेशन का खास ध्यान रखना चाहिए और समय पर वैक्सीन लगवाने चाहिए। कई बार पैरेंट्स शिशु के वैक्सीन में देरी करते हैं, इससे शिशु की सेहत पर जीवनभर के लिए असर पड़ सकता है।”
- वैक्सीनेशन में समय बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए हर वैक्सीन को उसके सही समय पर लगवाएं।
- जब शिशु का वैक्सीनेशन शुरू होता है, तो उसका कार्ड बनता है, उस कार्ड पर डोज और तारीख लिखी होती है, उसे जरूर चेक करें।
- बालरोग विशेषज्ञ से अपने शिशु की नियमित चेकअप कराते रहें।
- अगर फैमिली में किसी को हेपेटाइटिस B, या लिवर से जुड़ी बीमारी रही है, तो डॉक्टर को जरूर बताएं।
- अगर शिशु को वैक्सीनेशन से पहले बुखार, खांसी या एलर्जी है, तो डॉक्टर को इसकी जानकारी जरूर दें।
- राष्ट्रीय टीकाकरण के अंतर्गत आने वाले सभी वैक्सीन शिशु को लगवाएं। गलती से भी वैक्सीन को टालें नहीं।
डॉ. चोपड़ा सलाह देते हैं कि वैक्सीनेशन आपके शिशु के लिए सुरक्षा कवच है, इसलिए इसकी अनदेखी न करें। हालांकि अगर वैक्सीन देरी से दी जाती है, तो वैक्सीन संक्रमण से बचाव में उतनी प्रभावी नहीं हो पाती, जितनी समय पर दी गई होती है। इसके बावजूद यह फिर भी बच्चे को काफी हद तक सुरक्षा प्रदान करती है। हेपेटाइटिस बी वैक्सीन समय पर लगवाकर शिशु को जानलेवा बीमारी से बचा सकते हैं। पैरेंट्स को वैक्सीनेशन के प्रति बहुत सजग रहना चाहिए और अगर किसी भी तरह की शिशु को समस्या दिखाई दे, तो तुरंत बालरोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।
FAQ
क्या मुझे अपने नवजात शिशु को हेपेटाइटिस बी का टीका देना चाहिए?
बिल्कुल, शिशु के जन्म के 24 घंटे के भीतर हेपेटाइटिस बी का वैक्सीन दें। यह वैक्सीन शिशु को लिवर से जुड़ी जानलेवा बीमारियों से बचाता है।अगर जन्म के समय हेपेटाइटिस बी का टीका छूट जाए तो क्या होगा?
अगर जन्म के 24 घंटे के भीतर वैक्सीन देने में चूक हो जाए, तो इसे अगले 7 दिन के भीतर देना जरूरी है। ऐसे में बालरोग विशेषज्ञ से जरूर सलाह लें।शिशु के जन्म के बाद कितने टीके लगते हैं?
राष्ट्रीय टीकाकरण के अनुसार, शिशु को जन्म के बाद कम से कम 12 वैक्सीन लगते हैं। इसमें बीसीजी, डिप्थिरिया, काली खांसी, टाइफाइड, पोलियो और टीबी जैसे महत्वपूर्ण वैक्सीन होते हैं।